LETTER 2 FUTURE
पहले ही भेजे जा चुके पत्र : 22165
हमारे बारे में
FAQ
संपर्क
नियम व शर्तें

 

लेटर टु फ्यूचर वह जगह है जहां पर आप अपने लिए या अपने मित्रों के लिए भविष्‍य हेतु पत्र लिख सकते हैं। पत्रों को लिखें और भेजें और हम तथा हमारे विश्‍वसनीय साझीदार इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि पत्र समय पर, सुरक्षित ढंग से और गोपनीयता के साथ पहुंचते हैं। अगर आप चाहें तो अपने पत्र को सार्वजनिक बना सकते हैं। वे लोग जिनमें धीरज का अभाव है अपने लिए एक दिन के वादों से शुरुआत कर सकते हैं।

लेटर टु फ्यूचर केवल मनोरंजन के लिए नहीं है। हम आपको वह संभावना प्रदान करते हैं कि आप अपने निकट संबंधियों को वे चीजें बता सकें जिन्‍हें बताने का अभी आप में साहस नहीं है या नहीं बताना चाहते। लिखा गया प्रत्‍येक पत्र आपके भविष्‍य का 10 वर्षों तक का पुल है। क्‍या आप तैयार हैं? आइये शुरुआत करते हैं!

'कई बार आप विचार में विश्‍वास करते हैं। संभवत: इसलिए कि वह कोई नयी चीज होता है जो कि अभी तक नहीं मिला था, या बहुत दूर की कोई चीज थी और अभी तक उसका पता नहीं था। हो सकता है कि यह भविष्‍य में स्‍वयं को देखने, पत्र को खोलने और बेहद आश्‍चर्यजनक क्षणों, प्‍यारे लोगों को याद करने और मुस्‍कराने के लिए हो ...'''।

'भविष्‍य के लिए पत्र स्‍वयं से मुलाकात है जो कि किसी भी अन्‍य के द्वारा देखी नहीं गयी है। जब आप अपने लिए लिखे गये पत्र को पढ़ते हैं, तो हो सकता है कि आप स्‍वयं को पहचान नहीं सकें और विस्मित हो जायें : ''यह मेरे बारे में है?” हां, यह मैं हूं। यह ऐसे लगता है मानो अतीत एक निश्चित समयावधि बीतने के बाद भविष्‍य में चला जाता हो; यह ऐसे महसूस होता है कि मानो आपने अपनी आंखों को बंद करके नदी की एक तरफ से दूसरी तरफ तक पुल को पार कर लिया है। और नदी की धार को देखा नहीं है।''

आइरेना, पहला पत्र

'भविष्‍य में स्‍वयं को देखने के लिए पत्र शीशे की दूसरी तरफ को देखने की कोशिश करने के समान है। यह अपने आप से गंभीर वार्तालाप है, जहां पर परिणाम एक साल या दस साल के समय में देखने को मिलते हैं। यह एक खेल है जो कि नाटक या कॉमेडी बन सकता है, लेकिन किसी भी दशा में यह कविता होगा।''

इस्‍ट पॉलिना, लेखिका

आज का वाक्‍यांश
 
वादा सृजित करें
 
एक पत्र लिखें